अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की तरफ बढ़ रहे हैं रबाडा : बर्नेस

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 08:34 PM (IST)

पुणे : दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी कोच विंसेंट बर्नेस ने कहा कि तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा लय हासिल कर रहे है जो भारत के खिलाफ यहां दूसरे टेस्ट के पहले दिन लंच के बाद के सत्र में उनकी गेंदबाजी में दिखा। भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 273 रन बना लिए और यह तीनों विकेट रबाडा के नाम रहे।

बर्नेस ने दिन के खेल के बाद कहा, ‘रबाडा को ऐसे गेंदबाजी करते हुए देखना शानदार था। खासकर, लंच के बाद के स्पैल में अच्छी गेंदबाजी की। मुझे लगा कि उन्होंने विजाग (विशाखापत्तनम) में भी बढ़िया गेंदबाजी की थी। आज उन्होंने ऐसा संकेत दिए जिससे यह पता चलता है कि वह अपने खेल के शीर्ष पर पहुंच रहे है।' उन्होंने कहा, ‘इस दौरे पर हमारा ध्यान अपने मजबूत पक्ष के मुताबिक गेंदबाजी करना है। ऐसे विकेटों पर तेज गेंदबाजों को सुबह मदद मिलती है और हमारी योजना धैर्य रखने की थी।' 

दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘हमें सही दिशा में गेंदबाजी करने के साथ उनकी गलतियों का इंतजार करना था। पुजारा एक समय लय हासिल कर चुके थे और केजी (रबाडा) ने सही दिशा में गेंदबाजी कर उन्हें आउट किया।' उन्होंने हालांकि माना कि दक्षिण अफ्रीका गेंदबाजों को अगर किस्मत (पुजारा का कैच उस समय छुटा जब उन्होंने खाता भी नहीं खोला था) का साथ मिला होता तो कुछ और विकेट चटका सकते थे। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि सुबह के सत्र में हमने अच्छी गेंदबाजी की और अगर थोड़ा सा किस्मत का साथ मिला होता तो हम कुछ और विकेट निकाल सकते थे।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News