डोप परीक्षण में विफल होने के बाद कमलप्रीत अस्थाई रूप से निलंबित

punjabkesari.in Thursday, May 05, 2022 - 03:45 PM (IST)

नई दिल्ली : शीर्ष भारतीय चक्का फेंक खिलाड़ी कमलप्रीत कौर को ‘एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट (एआईयू)' ने प्रतिबंधित स्टेरॉयाड जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। कमलप्रीत दोषी पाए जाने पर अधिकतम चार साल के लिए निलंबित हो सकती हैं।

विश्व एथलेटिक्स ने बुधवार को ट्वीट किया कि एआईयू ने भारत की चक्का फेंक खिलाड़ी कमलप्रीत कौर को प्रतिबंधित पदार्थ (स्टैनोजोलोल) की शरीर में मौजूदगी / उपयोग के लिए अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। यह पदार्थ ‘विश्व एथलेटिक्स' डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन है। विश्व एथलेटिक्स किसी खिलाड़ी को डोपिंग से जुड़े मामले की सुनवाई पूरी होने तक अस्थायी रूप से निलंबित रखता है। 

‘एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट' विश्व एथलेटिक्स द्वारा स्थापित एक स्वतंत्र निकाय है। उसने पंजाब की 26 साल की इस खिलाड़ी को नोटिस जारी कर  अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। राष्ट्रीय रिकार्डधारी कमलप्रीत तोक्यो ओलंपिक में छठे स्थान पर रही थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News