कांबली ने सुनाया IND-PAK टीम की दोस्ती का किस्सा, कहा- फैन से पत्र लाकर देते थे पूर्व कप्तान
punjabkesari.in Sunday, Jul 19, 2020 - 12:49 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच काफी रोमांचक भरे रहे है और दोनों टीमें जीतने के लिए जी जान लगा देती है। लेकिन इसी के साथ ही दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच दोस्ती भी कम नहीं है। ऐसा ही भारत-पाकिस्तान टीम की दोस्ती का एक किस्सा पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली ने सुनाया है। उन्होंने कहा कि उस समय पूर्व कप्तान राशिद लतीफ उनके एक फैन से पत्र लाकर उन्हें देते थे।
कांबली एक पॉडकास्ट में कहा, जब हम पाकिस्तान गए तो हमारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया गया। वहां कराची में मेरा एक फैन है, जो 1991 से मुझे फॉलो कर रहा है। उस समय मोबाइल नहीं था और फोन भी कम ही लोगों के पास था, ऐसे में वह मुझे हमेशा पत्र लिखता था। आपको विश्वास नहीं होगा उसका पत्र मुझे राशिद लतीफ देते थे। मेरा फैन राशिद को पत्र दे देता था और जब वे भारत आते थे तो मुझे दे देते थे। इसलिए मेरी फैन फॉलोइंग पाकिस्तान में भी थी और अभी भी है।
गौर हो कि कांबली ने भारत के लिए 17 टेस्ट में 54 की औसत से 1084 रन बनाए थे। टेस्ट में उनके नाम 4 और वनडे में 2 शतक है। इस दौरान 227 रन उनका हाईएस्ट रहा है। वनडे की बात करें तो उन्होंने 104 मैचों में 32.6 की औसत से 2477 रन बनाए। उन्होंने अपने करियर में 9 बार कमबैक किया, लेकिन वे अपने शुरुआती प्रदर्शन को नहीं दोहरा सके।