पिता बने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, पत्नी ने बेटी को दिया जन्म

punjabkesari.in Wednesday, Dec 16, 2020 - 01:31 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन पिता बन गए हैं। विलियमसन की पत्नी सारा रहिम ने बेटी को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी क्रिकेटर ने अपने फैंस के साथ साझा की है। इससे पहले विलियमसन बेटी के जन्म से पहले पितृत्व अवकाश पर जान के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे जिसमें विंडीज टीम को हार मिली। 

विलियसन ने फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, अपने परिवार में एक सुंदर बच्ची के स्वागत के लिए बहुत खुशी हुई। इंस्टाग्राम पर कुछ मिनटों पहले शेयर की गई फोटो को 2 लाख के करीब लोगों ने लाइक किया है। वहीं विलियमसन के सैकड़ों फैंस उन्हें बेटी के जन्म पर बधाई भी दे रहे हैं। 

PunjabKesari

गौर हो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में विलियमसन ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 251 रन की पारी खेली थी और आईसीसी की नवीनतम टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली के साथ पहुंचे थे।। हालिया प्रदर्शन के कारण उन्होंने 812 से 886 से अंक हासिल कर लिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News