केन विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में लगाया दोहरा शतक, एक साथ तोड़े फ्लेमिंग के 2 बड़े रिकाॅर्ड
punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 01:38 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने दोहरा शतक लगाते हुए टेस्ट में सबसे तेज 7000 रन पूरे करने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 364 गेंदों का सामना करते हुए 28 चौकों की मदद से 238 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में विलियमसन का ये चौथा दोहरा शतक था।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज राॅस टेलर, जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 7367 रन बनाए हैं, ने 96 मैचों में 7000 रन पूरे किए थे। वहीं विलियमसन ने टेलर और पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग का रिकाॅर्ड तोड़ते हुए 83 मैचों में इस मुकाम को हासिल कर लिया है। वहीं ओवर ऑल बात करें तो विलियमसन टेस्ट में 13वें सबसे तेज 7 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी हैं।
इसी के साथ ही विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में फ्लेमिंग एक और रिकाॅर्ड तोड़ा है। उन्होंने फ्लेमिंग का सबसे बार फिफ्टी प्लस स्कोर का रिकार्ड को भी तोड़ दिया है। फ्लेमिंग ने टेस्ट में 55 बार फिफ्टी प्लस स्कोर किया है विलियमसन ने 56 बार फिफ्टी प्लस रन बनाए हैं न्यूजीलैंड की और से सबसे ज्यादा हैं। फ्लेमिंग ने 111 टेस्ट मैच खेलते हुए 7172 रन बनाए हैं जबकि टेलर ने 105 मैच खेलते हुए 7379 रन अपने नाम किए हैं। वहीं विलियमसन ने अभी तक 83 टेस्ट मैच खेले हैं और 7115 रन बनाए हैं।
गौर हो कि न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 297 रन बनाए जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने कप्तान विलियमसन के दोहरे शतक सहित हेनरी निकोल्स (157) और डेरिल मिशेल (नाबाद 102) शतकीय पारियों की मदद से पहली इनिंग में 6 विकेट गंवाकर 659 रन बनाए। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने एक विकेट गंवाकर 8 रन बनाए और वह अभी न्यूजीलैंड द्वारा पहली पारी में बनाए गए विशाल 659 रन से 354 रन पीछे है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Cricket World Cup : न्यूजीलैंड से प्रैक्टिस मैच हारी पाकिस्तान, 44 ओवर में ही गंवा दिया 345 का स्कोर

Recommended News
Recommended News

Shani Dev की पूजा में महिलाएं भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना आ सकता है जीवन में संकट

अगले महीने छुट्टियों की भरमार, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें कब-कब रहेगी छुट्टियां

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

कॉलेज जा रहे छात्र की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद पीटा, बेहोशी की हालत में लोगों ने कराया अस्पताल में भर्ती