हार्दिक पांड्या की फोटो शेयर कर कनेरिया ने एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट को लताड़ा, कही यह बात

punjabkesari.in Monday, Dec 14, 2020 - 04:59 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हाल ही में टी20 सीरीज खेली गई। इस सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम किया। टी20 में शानदार प्रदर्शन करने हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया लेकिन पांड्या ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए कहा कि इसके अधिक हकदार नटराजन हैं। 

हार्दिक पांड्या की इस फोटो को पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह एक अच्छी तस्वीर है। हार्दिक पांड्या ने अपना मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड नटराजन को देकर लोगों का दिल जीत लिया। युवा खिलाड़ी इससे बहुत प्रोत्साहित और खुश होते हैं और हमारे किसी प्लेयर ने एसा किया कभी। सब अपने बारे में सोचतें हैं।  

गौर हो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में नटराजन ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको हैरान किया। उन्होंने टी20 सीरीज के तीन मैचों में 8 विकेट लिए। यही कारण था कि हार्दिक पांड्या ने अपने इस अवॉर्ड को नटारजन को दिया। पांड्या के इस पहल की लोगों ने भी खूब तारीफ की थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Related News