बुमराह का गेंदबाजी एक्शन बन सकता है उनके लिए बड़ा खतरा, कपिल देव का दावा

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2019 - 04:22 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम को 1983 में पहला विश्व कप जीताने वाले दिग्गज पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का मानना है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का बॉलिंग एक्शन ही उनकी चोटों को अट्रैक्ट कर रहा है। जिसके चलते उन्हें ठीक होने में कुछ समय लग सकता है। बता दें, कि बुमराह फिलहाल चोट की वजह से टीम से बाहर हैं। मैदान पर वापसी के लिए वह काफी मेहनत कर रहे हैं। 

जसप्रीत बुमराह बॉलिंग एक्शन 

PunjabKesari, Jasprit Bumrah photo, Jasprit Bumrah images
दरअसल, एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान कपिल देव ने कहा, 'ऐसे जब आप अपने बॉलिंग एक्शन में टेक्निकली तेज रहते हैं तो आपका असर भी ज्यादा पड़ता है। आप देखिए जसप्रीत बुमराह के साथ किया हुआ, उनका एक्शन ऐसा है जो चोटों को अट्रैक्ट करता है। वो अपने शरीर से ज्यादा हाथ का इस्तेमाल करते हैं, तो ये उनके लिए एक दिक्कत हो सकती है। बुमराह से ज्यादा भुवनेश्वर कुमार खेलेंगे क्योंकि उनके बॉलिंग एक्शन में पूरा शरीर शामिल होता है।' 

भारत के सबसे अच्छी तकनीक वाले क्रिकेटर

PunjabKesari, sachin tendulkar photo, sachin tendulkar images

कपिल देव ने आगे कहा, 'आप सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को भी देखिए, उनकी टेकनीक में कोई खामी नहीं रही है। 70 की उम्र में आप उन्हें बल्ला थमाइये वो टेक्निकली उतने की शानदार बल्लेबाज नजर आएंगे। 'Eye Player' को खेलते हुए देखना काफी अच्छा लगता है। वीरेंद्र सहवाग, गुंडप्पा विश्वनाथ, आप सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को ले लीजिए, वो आने वाले पांच साल और खेल सकते थे क्योंकि वो टेक्निकली काफी मजबूत हैं।' 

जसप्रीत बुमराह क्यों है टीम इंडिया से बाहर

 PunjabKesari, Jasprit Bumrah photo, Jasprit Bumrah images
गौरतलब है कि बुमराह ने अपना आखिरी मैच अगस्त में हुए वेस्टइंडीज दौरे पर खेला था। इसके बाद पीठ के निचले हिस्से में चोट की वजह से वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज से बाहर हो गए थे। वही उमेश यादव बुमराह की जगह भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं और अच्छा काम कर रहे हैं। उमेश, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की तिकड़ी वर्तमान मे भारत की अब तक की सबसे घातक तिकड़ी में से है। घर पर कम से कम 5 टेस्ट में, भारत ने इनके कारण बुमराह को ज्यादा याद नहीं किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News