महेंद्र सिंह धोनी की वापसी को लेकर उत्साहित नहीं है कपिल देव, दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 10:22 AM (IST)

नोएडा: भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की वापसी को लेकर उत्साहित नहीं हैं और उनका कहना है कि यह लीग भविष्य के सितारों के लिए है इसलिए भारत की टी20 विश्व कप टीम में चुने जाने के लिए उन्हें कुछ मैच खेलने चाहिए। धोनी आईपीएल 2020 (IPL 2020) में वापसी के लिए दो मार्च से ट्रेनिंग शुरू करेंगे। पिछले साल वनडे विश्व कप में खेलने के बाद से उनके करियर को लेकर अटकलों का दौर जारी है। 

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2020

PunjabKesari, MS Dhoni Photos, MS Dhoni Images, MS Dhoni Pic
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी को जनवरी में बीसीसीआई की अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर कर दिया गया। कपिल ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘आईपीएल में सिर्फ धोनी ही नहीं खेल रहा। मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखता है। मुझे लगता है कि धोनी ने पहले ही देश के लिए इतना कुछ कर दिया है।' उन्होंने कहा, ‘उनके प्रशंसक के तौर पर, हां मैं उन्हें टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2020) में खेलते हुए देखना चाहूंगा। लेकिन बतौर क्रिकेटर मुझे लगता है कि यह सब प्रबंधन पर निर्भर करता है। वह एक साल से नहीं खेला है। उसे टीम में आने के लिये ज्यादा मैच खेलने चाहिए। अलग खिलाड़ियो के लिए अलग मापदंड नहीं होने चाहिए।' 

महेंद्र सिंह धोनी करियर के अंतिम चरण की ओर

PunjabKesari, MS Dhoni Photos, MS Dhoni Images, MS Dhoni Pic
कपिल ने आगे कहा, ‘वह अपने करियर के अंतिम चरण की ओर हैं। मैं उनका प्रशंसक हूं इसलिए मैं उन्हें देखना चाहूंगा लेकिन आईपीएल में मैं अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को ही देखूंगा।' वह न्यूजीलैंड के मौजूदा दौरे पर जसप्रीत बुमराह की फार्म के बारे में परेशान नहीं हैं, उन्होंने कहा, ‘जब आप चोट से वापसी करते हो तो शरीर को लय पकड़ने में थोड़ा समय लगता है। जिस व्यक्ति ने बड़े मंच पर खुद को साबित किया है, तो उसे वापसी करने में ज्यादा लंबा समय नहीं लगता।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News