टीम इंडिया के लिए तिहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज ने की सगाई, मॉडल से कम नहीं है मंगेतर

punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2019 - 06:25 PM (IST)

जालन्धर : टीम इंडिया के एक और क्रिकेटर ने शादी के बंधन में बंधने के लिए कदम उठा लिया है। टीम इंडिया के लिए यह क्रिकेटर टैस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक भी लगा चुका है। करुण नायर ने अपने ट्विटर अकाऊंट पर एक तस्वीर पोस्ट कर अपने प्रशंसकों को अपनी सगाई की जानकारी दी। करुण ने उक्त तस्वीर पर कैप्शन दी है- शी सेड यैस। करुण ने जिस लड़की के साथ सगाई की है उनका नाम सान्या टंकरीवाला बताया जा रहा है। दोनों लंबे समय से रिलेशन में थे। ऐसे में अपने रिश्ते को नया नाम देने के लिए आखिरकार दोनों ने सगाई कर ली।

Karun Nair and Sanaya Tankariwala Engaged

सान्या देखने में किसी मॉडल से कम नहीं लगती। वह सोशल मीडिया पर बराबर सक्रिय रहती हैं। उनकी करुण के साथ कई फोटोज भी उनके इंस्टाग्राम अकाऊंट पर उपलब्ध हैं।

Karun Nair and Sanaya Tankariwala Engaged
करुण जब किंग्स इलैवन पंजाब के लिए आईपीएल खेलते थे तब भी सान्या उनका उत्साह बढ़ाने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहती थी।

karun-nair-and-sanaya-tankariwala-engagedKarun Nair and Sanaya Tankariwala Engaged
सान्या महिला क्रिकेट की भी बढ़ी फैन है। उनके सोशल मीडिया अकाऊंट पर कई तस्वीरें ऐसे भी हैं जिसमें वह महिला क्रिकेट खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाती नजर आती हैं।

Karun Nair and Sanaya Tankariwala Engaged
देखें सान्या की कुछ तस्वीरें-

Karun Nair and Sanaya Tankariwala Engaged

Karun Nair and Sanaya Tankariwala Engaged

Karun Nair and Sanaya Tankariwala Engaged


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News