इंडियन आयल ने जीता केडी सिंह ‘बाबू’ हाकी का खिताब

punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2019 - 09:14 PM (IST)

लखनऊ : इंडियन आयल मुबंई ने शुक्रवार को एयर इण्डिया दिल्ली को 2-1 से पराजित कर 39वीं अखिल भारतीय पुरूष आमंत्रण प्राईजमनी हाकी प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। पद्मश्री मो शाहिद सिन्थेटिक हाकी स्टेडियम में मैच के 25वें मिनट में इंडियन आयल के अफान युनुस ने शानदार फील्ड गोल कर अपनी टीम का खाता खोला जबकि मैच के 30वें मिनट में तलविन्दर सिंह ने एक फील्ड गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी।

एयर इण्डिया के खिलाड़ी गोल करने के लिए जूझते नजर आये हालांकि उन्हे एकमात्र सफलता मैच के 42वें मिनट में मिली जब विनय राणा ने रक्षा पंक्ति को छकाते हुये शानदार फील्ड गोल किया। इंडियन आयल मुम्बई इस बार दुबारा विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।

इससे पहले खेले गये हाडर्लाइन मैच स्पोटर्स हास्टल भुवनेश्वर ने सेण्ट्रल सेकेण्ट्रीएट को 4-3 गोल से पराजित कर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता इंडियन आयल मुंबई को दो लाख रुपए, उपविजेता एयर इण्डिया दिल्ली को एक लाख रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया जबकि तीसरे स्थान के लिये स्पोटर्स हास्टल भुवनेश्वर को 50 हजार रुपए मिले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News