अपना सिर ऊंचा रखें- एबी डिविलियर्स ने बढ़ाया दक्षिण अफ्रीकी टीम का हौसला
punjabkesari.in Sunday, Jun 30, 2024 - 10:52 PM (IST)
जोहान्सबर्ग : आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारत के खिलाफ हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने रविवार को सोशल मीडिया पर प्रोटियाज टीम को सांत्वना दी। अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या की तिकड़ी की बेहतरीन गेंदबाजी और विराट कोहली और अक्षर पटेल की शानदार पारियों ने विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया। प्रोटियाज टीम को एक बार फिर आईसीसी खिताब जीतने में निराशा हुई है। इस बीच, भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपना पहला आईसीसी खिताब जीतकर अपने 11 साल लंबे आईसीसी ट्रॉफी सूखे को समाप्त कर दिया है। भारत पहली टीम है जिसने खिताब पर अविजित कब्जा किया है।
डिविलियर्स ने एक्स पर लिखा- अपना सिर ऊंचा रखें, @ProteasMenCSA। आप किसी भी एसए टीम से आगे निकल गए। आप सभी हीरो हैं। सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है। भारत को बधाई।
Hold your heads high, @ProteasMenCSA. You went further than any SA team. You are all heroes. The best is yet to come. 🇿🇦 Congratulations to India. 🏆 #T20WorldCupFinal
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) June 30, 2024
ऐसा रहा मुकाबला
टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए विराट कोहली के 76, अक्षर पटेल के 47 तो शिवम दुबे के 27 रन की बदौलत 176 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना पाई। टीम इंडिया की जीत में बुमराह और अर्शदीप का फेंका गया 18वां और 19वां बड़ा कारक रहा। दोनों ने इन महत्वपूर्ण ओवरों में केवल 6 रन ही दिए थे। आखिरी ओवर में हार्दिक ने दो विकेट लेकर टीम इंडिया को चौथी आईसीसी ट्रॉफी दिला दी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी