चेन लोंग को हराकर मोमोता बने बैडमिंटन एशिया के चैंपियन

punjabkesari.in Sunday, Apr 29, 2018 - 06:52 PM (IST)

शंघाईः जापान के केंतो मोमोता ने वुहान में खेली गई बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के फाइनल में आज उलटफेर करते हुए ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता चीन के चेन लोंग को हराकर खिताब जीता। विश्व रैंकिंग में 17 वें स्थान पर काबिज मोमोता ने टूर्नामेंट में खिताब के प्रबल दावेदार लोंग को सीधे गेमों में 21-17, 21-13 से शिकस्त दी।  

बाएं हाथ से खेलने वाले मोमोता ने विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज लोंग पर एक घंटे चले मुकाबले में लगातार सात अंक अर्जित कर खिताब अपने नाम किया। दोनों खिलाडिय़ों के बीच यह पांचवा मुकाबला था जिसमें मोमोता ने पहली बार जीत दर्ज की।       

इससे पहले सेमीफाइनल में 23 साल के इस खिलाड़ी मलेशिया के महान दिग्गज खिलाड़ी ली चोंग वेई को हराया था। मिश्रित युगल के फाइनल में चीन के वांग यिल्यू और ह्यूआंग डोंगपिंग की जोड़ी ने शीर्ष वरीय इंडोनेशिया के लिलियाना नात्सिर को 21-17, 21-17 से हराया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News