केविन पीटरसन ने क्रिकेट को दिया नया नाम, रोहित-विराट को किया ट्रोल
punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 10:08 PM (IST)
नई दिल्ली : इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी तकनीक की गिरती गुणवत्ता के बारे में अपनी चिंता व्यक्त करने के लिए एक्स का सहारा लिया है। पीटरसन का मानना है कि मौजूदा समय में पारंपरिक बल्लेबाजी कौशल में गिरावट आई है। पीटरसन ने ट्वीट किया- किसी को भी टेस्ट मैच क्रिकेट में बल्लेबाजी अनुप्रयोग और तकनीक की कमी से आश्चर्यचकित नहीं होना चाहिए। क्रिकेट अब एक 'स्मैकर्स' खेल है और खेल में टेस्ट मैच बल्लेबाजी कौशल का विघटन हो रहा है। जब स्पिन खेलने की बात आती है, तो इसके विरुद्ध घंटों तक खेलने में समय व्यतीत करें, इसका कोई त्वरित उपाय नहीं है !
पीटरसन की टिप्पणियां क्रिकेट के शुद्धतावादियों के बीच बढ़ती भावना को दर्शाती हैं, जो चिंता करते हैं कि टी20 और सीमित ओवरों के प्रारूपों के कारण टेस्ट बल्लेबाजी की कला कमजोर हो रही है। इससे पहले पीटरसन ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को ट्रोल करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया। केविन ने रिकी पोंटिंग का एक कोट पोस्ट किया। जिसमें लिखा था कि अगर आपकी टेस्ट क्रिकेट में औसत 35 के पास है और आप फिर भी खेल रहे हैं तो आपके पिता को आपको बास्केटबॉल या फुटबॉल शूज देकर गेमों को खेलने के लिए कहना चाहिए।
बता दें कि बीते दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप रहे। दोनों ने एक एक पारी में अर्धशतक जरूर बनाया लेकिन जब उनकी टीम को जरूरत रही, वह सस्ते में आऊट होकर पवेलियन लौट गए। पीटरसन का यह बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि टीम इंडिया ने आगामी दिनों में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। अगर इसमें विराट और रोहित का बल्ला न चला तो दोनों के भविष्य को लेकर और भी सवाल खड़े हो सकते हैं।