खेलो इंडिया: हरियाणा ने झारखंड को हराकर महिला अंडर-17 हॉकी में जीता ''गोल्ड मेडल''

punjabkesari.in Sunday, Jan 20, 2019 - 09:34 AM (IST)

पुणे: स्ट्राइकर दीपिका के दो गोल की बदौलत हरियाणा ने शनिवार को यहां खेलो इंडिया यूथ गेम्स की अंडर-17 बालिका हाॅकी स्पर्धा के फाइनल में झारखंड को 2-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।  

मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार ओडिशा ने पंजाब को 3-2 से हराकर कांस्य पदक हासिल किया। हरियाणा के लिए दीपिका ने दोनों गोल दूसरे हाफ में दागे।    

neel

Related News

Paralympics 2024 : प्रवीण कुमार ने ऊंची कूद में एशियाई रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड मेडल

3 साल में टीम इंडिया ने खेले 21 टेस्ट, इन 3 प्लेयर्स के कारण जीते 12 टेस्ट, आंकड़े

हिताशी ने दो अंडर 70 का कार्ड खेला, एक शॉट की बढ़त हासिल की

32वां ऑल इंडिया बाबा फरीद गोल्ड कप हाकी टूर्नामेंट 19 से

Paris Paralympics: ईरान का जैवलिन थ्रोअर अयोग्य घोषित, गोल्ड में बदला नवदीप सिंह का सिल्वर मेडल

KCL : विष्णु विनोद 17 छक्के उड़ाए, 32 गेंद में ठोका शतक

गत चैम्पियन भारत सैफ अंडर-17 चैम्पियनशिप के शुरूआती मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगा

सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर टी12 फाइनल में कांस्य पदक जीता

Para Athletics : नवदीप सिंह ने एफ 41 जेवलिन थ्रो में जीता सिल्वर, भारत को दिलाया 29वां मेडल

अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप : निकिता ने रजत और नेहा ने जीता कांस्य पदक