लगातार दो मुकाबले हारने के बाद श्रीकांत दुबई सुपर सीरिज फाइनल से बाहर

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2017 - 08:44 PM (IST)

दुबईः किदाम्बी श्रीकांत लगातार दो मुकाबले हारने के बाद दुबई सुपर सीरीज फाइनल बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उन्हें आज चीनी ताइपै के चोउ तियेन चेन ने हराया। श्रीकांत को ग्रुप बी में अभी भी एक मैच खेलना है लेकिन अगले दौर में पहुंचने की संभावनायें नहीं बची है। 

श्रीकांत को शुरूआती मुकाबले में कल दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और गत चैम्पियन विक्टर एक्सेलसेन ने हराया था। वह आज चेन से 18 . 21, 18 . 21 से हार गए।  दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी चेन को यह मुकाबला जीतने में 43 मिनट लगे। श्रीकांत अगले मैच में आल इंग्लैंड उपविजेता चीन के शि यूकी से खेलेंगे।  

यूकी ने पहले मैच में चोउ को हराया था और आज एक्सेलसेन को मात दी। श्रीकांत अगर उन्हें हरा भी देते हैं तो अगले दौर मेंनहीं पहुंच सकेंगे। एक्सेलसेन और चोउ में से विजयी रहने वाला ही अगले दौर में पहुंचेगा जबकि यूकी इसमें जगह बना चुके हैं।  श्रीकांत आज अपना चिर परिचित खेल नहीं दिखा सके और शुरू ही से पिछड़ गए। दूसरे गेम में बेहतर प्रदर्शन के बावजूद वह लय बरकरार नहीं रख सके। 

Related News

डायमंड लीग फाइनल में भाग लेंगे नीरज चोपड़ा और अविनाश साबले, कड़ा होगा मुकाबला

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी : भारत ने द. कोरिया को हराकर फाइनल में बनाई जगह, चीन से होगा खिताबी मुकाबला

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी : भारत ने जापान को दी करारी हार, लगातार दूसरा मैच जीता

सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर टी12 फाइनल में कांस्य पदक जीता

सुपर साझेदारी वाले लड़के : तेंदुलकर, कुंबले ने बांधे जडेजा-अश्विन की तारीफों के पुल

नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

आयरलैंड की महिला टीम ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में हराया

यूपीटी20 लीग : लखनऊ फॉलकन्स को हरा Rinku Singh की मेरठ मार्विक्स फाइनल में

नीरज चोपड़ा एक सेंटीमीटर से खिताब से चूके, डायमंड लीग फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे

''हमने कुछ खास बनाया है'', ऋषभ पंत ने फाइनल में ना पहुंचने पर बढ़ाया अपनी टीम का हौसला