CPL में पोलार्ड का तूफान, महज इतनी गेंदों में ही ठोक डाला शतक

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 02:37 PM (IST)

नई दिल्लीः विंडीज में चल रही कैरियाई सुपर लीग(CPL) में आॅलराउंडर किरोन पोलार्ड का तूफान देखने को मिला। पोलार्ड ने शुक्रवार को हुए टूर्नामेंट के 10वें मुकाबले में बारबाडोस ट्राइडेंट्स के खिलाफ 53 गेंदों में शतक ठोक डाला। उन्होंने 54 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चाैके आैर 8 दनदनाते छक्के शामिल रहे। 

टीम का स्कोर पहुंचाया 200 के पार 
बारबाडोस के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। लूसिया स्टार्स ने 57 रन पर 3 विकेट गवा दिए थे, पर इसके बाद पोलॉर्ड ने चौके-छक्कों की बारिश करते हुए अपनी टीम का स्कोर 226 तक पहुंचा दिया। पोलार्ड के अलावा ओपनर आंद्रे फ्लेचर  52 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली। बारबाडोस की तरफ से वहाब रियाज ने 35 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
PunjabKesari

जवाब में उतरी बारबाडोस को ड्वेन स्मिथ और मार्टिन गप्टिल की सलामी जोड़ी ने तेज शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े, हालांकि गप्टिल सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन ड्वेन स्मिथ ने 45 गेंद पर 58 रनों की पारी खेली। हाशिम अमला सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हुए। निकोलस पूरन (23 रन, 11 गेंद), स्टीव स्मिथ (28 रन, 16 गेंद), शाई होप (25 रन*, 16 गेंद) ने कोशिश की लेकिन टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके। इस तरह बारबाडोस की टीम 6 विकेट खोकर 188 रन ही बना पाई आैर लूसिया स्टार्स ने 38 रनों से जीत हासिल की।
PunjabKesari

इससे पहले भी गरजा पोलार्ड का बल्ला
पोलार्ड ने इससे पहले वीरवार को टूर्नामेंट के 9वें मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाफ 23 गेंदों में नाबाद 65 रनों की पारी खेली, थी, जिसमें सिर्फ 1 चाैका आैर 7 दनदनाते छक्के शामिल रहे थे। पोलार्ड की इस तेज पारी की बदाैलत लूसिया स्टार्स ने 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए, लेकिन बावजूद इसके ट्रिनबागो ने 5 विकेट रहते मैच अपने नाम कर लिया। ट्रिनबागो के लिए ड्वेन ब्रावो ने 36 गेंदों में नाबाद 94 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 6 चाैके आैर 10 छक्के शामिल रहे थे।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News