CSK vs LSG : मार्कस स्टोइनिस की रन चेज में सबसे बड़ी पारी, 8 साल बाद ठोका IPL में पहला शतक
punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2024 - 12:02 AM (IST)
खेल डैस्क : आईपीएल 2024 की शुरूआत से ही लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराऊंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) लय में नहीं दिख रहे थे। उन्होंने पहले 7 मैचों में 101 की स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 56 रन ही बनाए थे। लेकिन मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए वह अलग ही रूप में दिखे। उन्होंने 63 गेंदों पर 124 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। यह मार्कस स्टोइनिस का 8 साल बाद आईपीएल में पहला शतक भी रहा। स्टोइनिस ने 2016 में आईपीएल डैब्यू किया था। मुकाबले में चेन्नई ने पहले खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने 108 रन बनाकर अपनी टीम को 210 रन तक पहुंचाया था। जवाब में खेलने उतरी लखनऊ को स्टोइनिस का सहारा मिला। आखिरी चार ओवर में जब लखनऊ को जीत के लिए 54 रन की जरूरत थी तो स्टोइनिस ने पूरण तो उसके बाद दीपक हुड्डा के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
TAKE. A. BOW Marcus Stoinis 🔥🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2024
Magnificent knock under pressure and he gets his side over the line 🥳
Recap the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #CSKvLSG | @LucknowIPL pic.twitter.com/3rlRLvftDO
आईपीएल रन-चेज में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
124* - मार्कस स्टोइनिस (लखनऊ) बनाम चेन्नई, चेन्नई, 2024
120* - पॉल वाल्थाटी (पंजाब) बनाम चेन्नई, मोहाली, 2011
119 - वीरेंद्र सहवाग (दिल्ली) बनाम डेक्कन चार्जर्स, हैदराबाद, 2011
119 - संजू सैमसन (राजस्थान) बनाम पंजाब, मुंबई, 2021
117* - शेन वॉटसन (चेन्नई) बनाम हैदराबाद, मुंबई, 2018 फाइनल
Have a look at those emotions 🥳
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2024
The Lucknow Super Giants make it 2/2 this season against #CSK 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/MWcsF5FGoc#TATAIPL | #CSKvLSG | @LucknowIPL pic.twitter.com/khDHwXXJoF
लखनऊ के लिए उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर
140* - क्विंटन डी कॉक बनाम कोलकाता, मुंबई, 2022
124* - मार्कस स्टोइनिस बनाम चेन्नई, चेन्नई, 2024
103* - केएल राहुल बनाम मुंबई, ब्रेबॉर्न, 2022
103* - केएल राहुल बनाम मुंबई, मुंबई, 2022
89* - मार्कस स्टोइनिस बनाम मुंबई, लखनऊ, 2023
ऐसा रहा मुकाबला
चेन्नई के ओपनर पहली ओवर में एक रन बनाकर आऊट हो गए लेकिन कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने एक छोर संभालते हुए 60 गेंदों पर 108 रन बनाए। उन्हें शिवम दुबे का साथ मिला जिन्होंने 27 गेंदों पर 7 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए और स्कोर 210 तक पहुंचा दिया। लखनऊ की लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरूआत खराब रही। डीकॉक (0) और केएल राहुल (16) जल्दी आऊट हो गए। लेकिन मार्कोस स्टोइनिस ने एक छोर संभाल लिया। उन्होंन 63 गेंदों पर 124 रन बनाए। निकोल्स पूरण ने 15 गेंदों पर 34 तो दीपक हुड्डा ने 6 गेंदों पर 15 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।
Marcus Stoinis bags the Player of the Match Award for his Terrific TON in a match-winning cause 🏆
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2024
With that, #LSG moves to the 4th position in the Points Table 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/MWcsF5FGoc#TATAIPL | #CSKvLSG | @MStoinis pic.twitter.com/lcMpOG9V9T
अपडेट हुई अंक तालिका
लखनऊ की रोचांचक जीत के साथ ही अंक तालिका में लखनऊ सुपर जायंट्स अब चौथे स्थान पर आ गई है। लखनऊ ने अब 8 में से पांच मुकाबले जीतकर 10 प्वाइंट बना लिए हैं। वहीं, चेन्नई अब 8 मैचों में 4 जीत के साथ पांचवें स्थान पर आ गई है। इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स अभी भी 8 मैचों में 7 जीत के साथ पहले, कोलकाता 7 मैचों में 5 जीत के साथ दूसरे तो हैदराबाद तीसरे नंबर पर है। इस लिस्ट में बेंगलुरु की टीम अभी भी 8 मैचों में 7 हार के साथ 10वें स्थान पर बनी हुई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जाइंट्स : क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर
चेन्नई सुपर किंग्स : अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना