पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किम क्लाइस्टर्स इंडियन्स वेल्स के पहले दौर में बाहर

punjabkesari.in Friday, Oct 08, 2021 - 10:59 AM (IST)

इंडियन वेल्स : दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और तीन बच्चों की मां किम क्लाइस्टर्स को बीएनपी पारिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा ने चार बार की ग्रैंडस्लैम विजेता क्लाइस्टर्स को पहले दौर में 6-1, 2-6, 6-2 से हराया। 

सिनियाकोवा ने बारबोरा क्रेजिसकोवा के साथ मिलकर तोक्यो ओलंपिक में महिला युगल का स्वर्ण पदक जीता था। वापसी की कवायदों में लगी 38 वर्षीय क्लाइस्टर्स को पिछले सप्ताह शिकागो में डब्ल्यूटीए टूर प्रतियोगिता में भी पहले दौर में हार झेलनी पड़ी थी। 

पुरुष वर्ग के मैचों में मार्कोस गिरोन ने बॉटिक वैन डी ज़ैंड्सचल्प को 6-7 (9), 6-2, 6-4 से और मैक्सिम क्रेसी ने लास्लो डेरे को 6-7 (3), 6-1, 7-5 से हराया। टेनीस सैंडग्रेन ने थियागो मोंटेइरो को 6-4, 6-3 से और मैकेंजी मैकडोनाल्ड ने जेम्स डकवर्थ को 6-3, 6-3 से शिकस्त दी। टॉमी पॉल ने 40 वर्षीय फेलिसियानो लोपेज को 6-3, 7-6 (3) से पराजित किया। अनुभवी सैम क्वेरी को डेनियल अल्टमायर ने 6-2, 6-4 से हराया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News