Asia cup 2022 : हांगकांग के किंचित शाह ने स्टेडियम में किया गर्लफ्रैंड को प्रपोज, हैं करोड़ों के मालिक

punjabkesari.in Thursday, Sep 01, 2022 - 05:05 PM (IST)

खेल डैस्क : दुबई के मैदान पर टीम इंडिया के खिलाफ मैच खेलने वाले किंचित शाह के लिए बुधवार का दिन यादगार हो गया। भले ही उनकी टीम मैच 40 रन से गंवा बैठी लेकिन किंचित ने मैच के बाद अपनी गर्लफ्रैंड को शादी के लिए प्रपोज कर अपना दिन बना लिया। यह क्षण तब बना जब दोनों टीमें पवेलियन में आ चुकी थी। इसी बीच शाह को दर्शक दीर्घा में जाते हुए देखा गया। वहां बैठी लड़की के सामने वह घुटने के बल बैठे और उसे प्रपोज कर दिया। लड़की ने हां में सिर हिलाया जिसके बाद क्रिकेट फैंस ने उनका जोश बढ़ाया। 

Kinchit Shah, Hong Kong vs india, Kinchit Shah Proposed girlfriend in the stadium, Asia cup 2022, किंचित शाह, हांगकांग बनाम भारत, किनचित शाह ने स्टेडियम में प्रस्तावित प्रेमिका, एशिया कप 2022

किंचित की बात करें तो उनका जन्म मुंबई में ही हुआ था। वह तीन महीने के थे जब उनके पिता उन्हें हांगकांग ले गए। वह करोड़पति परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पिता देवांग शाह भी पहले क्रिकेट खेलते थे लेकिन भारत से न खेल पाने के बाद उन्होंने बेटे को क्रिकेटर बनाया। देवांग हीरे का बिजनेस करते हैं। उन्होंने हांगकांग टी20 ब्लिट्ज टूर्नामेंट में खुद की एक फ्रेंचाइजी भी खरीदी थी जिसकी कप्तानी किंचित ने ही की थी। इस टीम में डैरेन सैमी, जोहान बोथा जैसे स्टार खिलाड़ी भी थे।

Kinchit Shah, Hong Kong vs india, Kinchit Shah Proposed girlfriend in the stadium, Asia cup 2022, किंचित शाह, हांगकांग बनाम भारत, किनचित शाह ने स्टेडियम में प्रस्तावित प्रेमिका, एशिया कप 2022

किंचित ने अपने क्रिकेट करियर पर बात करते हुए एक बार कहा था कि उन्हें परिवार का बेहद सहयोग मिला। वह शुरू से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे। पिता ने उन्हें क्रिकेट में जमने के लिए चार साल का वक्त दिया था। उन्होंने इसका फायदा उठाया और हांगकांग की टीम में जगह बनाई। किंचित हांगकांग टीम के उपकप्तान भी हैं। पिछली बार जब टीम इंडिया हांगकांग के खिलाफ खेली थी तो वहां इस क्रिकेटर ने तीन विकेट लेने के अलावा 15 गेंदों में 17 रन भी बनाए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News