किंग्स इलेवन पंजाब ने बदला नाम, फ्रेंचाइजी मालिक ने नाम बदलने के पीछे बताई यह वजह

punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2021 - 10:20 PM (IST)

चंडीगढ़ : आईपीएल की पसंदीदा फ्रेंचाइजी में से एक किंग्स इलेवन पंजाब को अब पंजाब किंग्स कहा जाएगा। फ्रेंचाइजी के सह मालिक मोहित बर्मन के मुताबिक टीम के नाम बदलने के पीछे का मकसद फ्रेंचाइजी को एक नया रूप देना और ताजा एहसास लाना है। बर्मन ने बताया कि फ्रेंचाइजी के अन्य मालिक नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल अपनी रीब्रांडिंग रणनीति के तहत बुधवार को फ्रेंचाइजी के नए लोगो का भी अनावरण करेंगे।

उन्होंने कहा कि कम से कम एक साल तक टीम का नाम यही रहेगा। बर्मन ने बताया कि यह न केवल आंतरिक, बल्कि प्रशंसकों की ओर से प्राप्त फीडबैक के बाद टीम का नाम बदलने का फैसला लिया गया है। आईपीएल के नीलामी के हफ्ते में फ्रेंचाइजी ने रीब्रांडिंग का प्रयोग किया है। नीलामी से एक दिन पहले फ्रेंचाइजी के नए नाम और लोगो का अनावरण किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News