किंग्स इलेवन पंजाब ने जारी किए अपने प्लेयरों के फीमेल वर्जन

punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 05:55 PM (IST)

नई दिल्ली : किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने फेस एप की मदद से अपने क्रिकेट प्लेयरों के फीमेल वर्जन सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। उक्त पोस्टर में पंजाब टीम के कप्तान केएल राहुल महिला के रूप में बेहद आकर्षक नजर आ रहे हैं। किंग्स इलेवन पंजाब प्रबंधन ने फोटोज डालकर अपने फैंस को खिलाडिय़ों को पहचाने के लिए कहा जा रहा है। देखें पोस्ट-


किंग्स इलेवन पंजाब ने इस सीजन को जीतने के लिए टीम में बड़े फेरबदल किए थे। टीम प्रबंधन ने केएल राहुल को नया कप्तान नियुक्त किया था। जबकि भूतपूर्ण कप्तान रविचंद्रन अश्विन को दिल्ली कैपिटल्स के लिए रिलीज कर दिया गया। इसके अलावा अनिल कुंबले को टीम का कोच नियुक्त किया गया है।

केएल राहुल, करुण के अर्धशतकों से छह ...
बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब की आईपीएल में परफार्मेंस नपी तुली ही रही है। टीम 2014 में एक बार फाइनल में पहुंची थी। तब फाइनल में 200 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद भी पंजाब को कोलाकाता नाइट राइडर्स से हार झेलनी पड़ी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News