कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2025 के लिए नए कप्तान और उप-कप्तान की घोषणा की

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 04:01 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आगामी आईपीएल 2025 सत्र के लिए अजिंक्य रहाणे को कप्तान और वेंकटेश अय्यर को उप-कप्तान घोषित किया है। 

केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा, 'हम अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी को पाकर खुश हैं, जो एक नेता के रूप में अपने अनुभव और परिपक्वता के साथ आते हैं। साथ ही वेंकटेश अय्यर केकेआर के लिए एक फ्रैंचाइजी खिलाड़ी रहे हैं और उनमें नेतृत्व के कई गुण हैं। हमें विश्वास है कि वे हमारे खिताब की रक्षा शुरू करने के साथ ही अच्छा तालमेल बिठाएंगे।' वेंकटेश को केकेआर ने नीलामी में 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा था, जबकि रहाणे को 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा गया था। 

नेतृत्व की भूमिका स्वीकार करते हुए रहाणे ने कहा, 'केकेआर का नेतृत्व करने के लिए कहा जाना सम्मान की बात है, जो आईपीएल में सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक रही है। मुझे लगता है कि हमारे पास एक बेहतरीन और संतुलित टीम है। मैं सभी के साथ मिलकर काम करने और अपने खिताब को बचाने की चुनौती लेने के लिए उत्सुक हूं। केकेआर अपने अभियान की शुरुआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News