KKR के इस बल्लेबाज के परिवार के सदस्य की कोविड से मौत, ट्वीट कर दी जानकारी

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 09:56 PM (IST)

अहमदाबाद : घरेलू क्रिकेट के शीर्ष खिलाड़ी और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की तरफ से खेल रहे शेल्डन जैक्सन के परिवार की सदस्य (आंटी) का कोविड-19 के कारण सोमवार को निधन हो गया। यह 34 वर्षीय बल्लेबाज लंबे समय तक सौराष्ट्र की तरफ से खेलता रहा लेकिन पिछले सत्र में वह पुदुच्चेरी की टीम से जुड़ गए थे। 

जैक्सन ने ट्वीट किया कि आज शाम मेरी आंटी का निधन हो गया। जब मुझे इस सत्र में केकेआर के लिए चुना गया तो वह सबसे अधिक खुश थी और इसलिए मैं टीम के साथ बना रहूंगा। मैं उन सभी का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में हमारी मदद की और उन्हें बचाने की कोशिश की। ईश्वर सबका साथ दे। आंटी की आत्मा को शांति मिले। जैक्सन ने कुछ दिन पहले अपनी बीमारी आंटी के लिए भावनगर में आईसीयू में व्यवस्था करने के लिये मदद मांगी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News