IPL : KKR के नाम दर्ज है पावरप्ले में हाईएस्ट स्कोर, 6 ओवर में ठोके थे 100 से ज्यादा रन

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 01:37 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल टीमों के खिलाड़ियों में कोविड-19 के मामले सामने आने के बाद इस लीग को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और टीम 7 में से मात्र दो ही मैच जीत पाई है। लेकिन चार साल पहले केकेआर ने आज ही के दिन बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम करते हुए आईपीएल  इतिहास में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाए थे।

राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए थे। इसके जवाब में उतरी केकेआर ने बिना विकेट गंवाए मात्र 6 ओवर में 105 रन बनाए थे जोकि आईपीएल के दौरान पावरप्ले में अब तक हाइएस्ट स्कोर है। केकेआर के बल्लेबाज क्रिस लिन और सुनील नरेन की बदलौत पहले ओवर में 14, दूसरे में 6, तीसरे में फिर 14, चौथे में 25, पांचवें में 26 (2 अतिरिक्त) और छठे ओवर में 20 रन बनाते हुए कुल 105 रन बनाए थे। इस दौरान लिन ने 20 गेंदों पर 49 और नरेन ने 16 गेंदों पर 54 रन ठोके थे। 

पहला ओवर - 0 4 4 6 0 0
दूसरा ओवर - 0 0 4 1 0 1
तीसरा ओवर - 0 4 0 6 0 4
चौथा ओवर - 6 6 6 4 2 1
पांचवां - 2 4 4 4 1wd 1wd 6 4
छठा ओवर - 6 4 2 2 0 6

हालांकि पावरप्ले में धमाकेदार शुरूआत के बाद केकेआर की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई थी और जीत के अगले 54 रन बनाने के लिए उतरे 9 ओवर लगे। लेकिन केकेआर ये मैच बड़े अंतर से जीतने में कामयाब रहा था और टीम ने 15 ओवर में लक्ष्य हासिल कर आरसीबी को धूल चटा दी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News