केकेआर को जिताना है : IPL 2024 नजदीक आते ही गौतम गंभीर ने राजनीति से लिया संन्यास

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2024 - 01:44 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व सदस्य और पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने का फैसला किया है। गंभीर ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स' पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा को संबोधित पोस्ट में लिखा कि मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से अनुरोध किया है कि मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय गृह मंत्री अमित शाह को हृदय से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर दिया। जय हिन्द।

 

KKR, Kolkata Knight Riders, cricket news, Gautam Gambhir, IPL 2024, केकेआर, कोलकाता नाइट राइडर्स, क्रिकेट समाचार, गौतम गंभीर, आईपीएल 2024

 

गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवारों की पहली सूची आने से पहले गंभीर ने राजनीतिक करियर को अलविदा कहा है। उन्होने राजनीति की पिच पर अपनी पारी की शुरुआत 2019 में लोकसभा चुनाव से कुछ पहले भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर की थी। पार्टी ने उन्हे पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट का टिकट दिया था। इस फैसले को सही साबित करते हुए गंभीर ने आम आदमी पार्टी प्रत्याशी आतिशी मार्लेना को पराजित कर संसद की दहलीज लांघी थी।

 

सलामी बल्लेबाज के रुप में भारतीय क्रिकेट में सफल गंभीर क्रिकेट के मैदान की तरह संसद में भी अपने क्षेत्र की समस्यायों को मुखरता से उठाते रहे हैं। उन्होंने कोविड काल में मानवता का परिचय देते हुये अपना दो साल का वेतन भी दान किया था। बता दें कि गौतम गंभीर ने बतौर कप्तान कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ लंबा समय बिताया है। वह दो बार केकेआर को आईपीएल खिताब भी दिला चुके हैं। उन्हें अब बतौर कोच टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News