KKR का प्लेऑफ का राह मुश्किल, फोस्टर बोले- 2021 में भी यह काम कर चुके हैं, हम बेखौफ खेलेंगे

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2023 - 10:34 PM (IST)

कोलकाता: कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच जेम्स फोस्टर ने शुक्रवार को कहा कि उतार चढाव वाले सत्र के बावजूद उनकी टीम निर्भीक क्रिकेट खेलती रहेगी। केकेआर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराकर जीत की राह पर वापसी की है, लेकिन प्लेआफ में जगह पक्की करने के लिए उसे अभी भी बाकी छह में से कम से कम पांच मैच जीतने हैं। 

फोस्टर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पूर्व कहा, ‘‘बल्लेबाजों को बेखौफ खेलने के लिये कहा गया है । हमने बैठक में यही बात की है । कई बार सब कुछ रणनीति के अनुकूल नहीं रहता लेकिन इससे दबाव कम हो जाता है। इस टीम पर दबाव नहीं है।'' 

उन्होंने कहा कि 2021 में इसी तरह के हालात के बाद उनकी टीम फाइनल में पहुंची थी जब पहले चरण में लगातार चार हार के बाद उन्होंने वापसी की थी। उन्होंने कहा, ‘‘हमें चुनौतियां पसंद है। यह रोमांचक मौका है। हम पहले भी इस तरह के हालात से निकलकर फाइनल में पहुंचे हैं । कई खिलाड़ी उस समय भी टीम में थे। हम पूरे आत्मविश्वास के साथ यहां आए थे।'' 

खराब फॉर्म से जूझ रहे आंद्रे रसेल और सुनील नारायण का बचाव करते हुए उन्होंने कहा, ‘ रसेल और नारायण सुपरस्टार हैं। नारायण लंबे समय से टीम का स्टार रहा है। वह काफी मेहनत कर रहा है। कई बार विकेट मिलते हैं लेकिन कई बार आप विरोधी टीम पर दबाव बनाने में भी कामयाब रहते हैं। हमें कोई चिंता नहीं है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News