DC vs KKR : कोलकाता ने दिल्ली को 14 रन से हराया
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 11:26 PM (IST)

खेल डैस्क : आईपीएल 2025 के 48वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स अपने घरेलू मैदान पर मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से 14 रन से हार गई। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी थी। कोलकाता ने रघुवंशी के 44 और रिंकू सिंह के 36 रनों की बदौलत 204 रन बनाए थे लेकिन दिल्ली 190 रन ही बना पाई और 14 रन से मुकाबला गंवा दिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स : 204-9 (20 ओवर)
कोलकाता के लिए गुरबाज और सुनील नरेन ने ओपनिंग की और पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। गुरबाज ने 12 गेंदों पर 26 रन बनाए जबकि नरेन ने 16 गेंदों पर 27 रनों का योगदान दिया। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने क्रीज पर आकर बड़े शॉट लगाए और अक्षर की गेंद पर आऊट होने से पहले 14 गेंदों पर 26 रन बनाए। इसके बाद रघुवंशी ने 32 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए और स्कोर 150 से पार करवाया। रिंकू सिंह ने 25 गेंदों पर 36 रन बनाए जबकि आंद्रे रसेल ने 9 गेंदों पर 17 रनों का योगदान दिया। स्टार्क ने अंतिम ओवर में कुछ विकेट चटकाए जिससे कोलकाता की टीम 9 विकेट पर 204 रन ही बना पाई। स्टार्क ने 43 रन देकर 3 विकेट लीं जबकि विपराज और अक्षर पटेल ने भी 2-2 विकेट लिए।
दिल्ली कैपिटल्स : 190-9 (20 ओवर)
अभिषेक ने लक्ष्य का पीछे करते हुए पहली गेंद पर चौका लगाया लेकिन अगली गेंद पर आऊट हो गए। इसके बाद फाफ डु प्लेसिस और करुण नायर ने स्कोर तेजी से आगे बढ़ाया। करुण नायर फिर फ्लॉप हो गए। उन्होंने 13 गेंदों पर 15 रन ही बनाए। जबकि केएल राहुल 7 रन पर रन आऊट हो गए। इस दौरान फाफ ने एक छोर संभालकर बड़े हिट लगाने जारी रखे। इस दौरान फाफ डु प्लेसिस ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अक्षर पटेल के साथ मिलकर स्कोर 14वें ओवर में ही 136 तक पहुंचा दिया। यहां अक्षर पटेल 23 गेंदों पर 4 चौके और तीन छक्कों की मदद से 43 रन बनाकर आऊट हो गए। इसी ओवर में ट्रिस्टन भी आऊट हो गए जोकि दिल्ली के लिए बड़ा झटका रहा। फाफ 16वें ओवर में 45 गेंदों पर 62 रन बनाकर आऊट हो गए। 18वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने वापसी की और आशुतोष शर्मा और मिचेल स्टार्क के विकेट निकाल दिए। इसके बाद दिल्ली को आखिरी दो ओवर में जीतने के लिए 38 रन चाहिए थे। लेकिन दिल्ली 190 रन तक ही पहुंच पाई। विपराज ने 19 गेंदों पर 38 रन बनाए। कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने 3 तो वरुण ने 2 विकेट लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, हर्षित राणा, अनुकुल रॉय, वरुण चक्रवर्ती
दिल्ली कैपिटल्स : फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार