IPL 2024 में आते ही दिशाहीन हुए शमर जोसेफ, 1 गेंद पर ही दे दिए 14 रन
punjabkesari.in Sunday, Apr 14, 2024 - 08:35 PM (IST)
खेल डैस्क : विंडीज तेज गेंदबाज शमर जोसेफ (Shamar Joseph) आईपीएल 2024 में अपने पर्दापण को भूल नहीं पाएंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गेंदबाजी करते उतरी शमर पर कप्तान केएल राहुल ने भरोसा जताते हुए पहला ओवर दिया था लेकिन इसे पूरे करने के लिए शमर को 10 गेंदें फेंकनी पड़ी। पहली 5 गेंदों पर महज 8 रन देने वाले शमर ने आखिरी गेंद के लिए 14 रन दे दिए। इस दौरान वह दिशाहीन नजर आए। दो वाइड, दो नोबॉल के कारण उनके खाते से कोलकाता के बल्लेबाजों ने खूब रन खींचे।
#Sharmajoseph #IPLdebuthttps://t.co/CU5uF4h3tp
— Punjab Kesari- Sports (@SportsKesari) April 14, 2024
ऐसा गया ओवर
0.1 : सॉल्ट कोई रन नहीं बना पाए।
0.2 : लैग बाई का एक रन बना।
0.3 : नेरेन ने कवर में चौका लगाया।
0.4 : नेरेन ने थर्ड मैन पर 2 रन लिए
0.5 : नेरेन ने बाई से एक रन मिला।
0.6 : नो बॉल, सॉल्ट की कैच भी छूटी।
0.6 : फाइड बॉल
0.6 : फाइड बॉल, बाऊंड्री पार। 5 रन।
0.6 : नो बॉल। ओवर में दूसरी
0.6 : सिक्स। फिलिप ने लॉन्ग ऑफ पर शॉट लगाया।
शमर ने ऑस्ट्रेलिया में दिलाई थी विंडीज को जीत
गाबा के मैदान पर विंडीज तेज गेंदबाज शमर जोसेफ ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया से दूसरा टेस्ट छीन लिया जिससे विंडीज ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 30 साल बाद कोई टेस्ट मुकाबला जीतने में सफल रही। दूसरी पारी में जब ऑस्ट्रेलिया 216 रन का पीछा कर रही थी तो शमर जोसेफ ने 7 विकेट लेकर अपनी टीम को 8 रन से जीत दिलाई थी।
बहरहाल, मुकाबले की बात करें तो लखनऊ ने पहले खेलते हुए फिलिप सॉल्ट के 39, आयुष बदोनी के 29, निकोल्स पूरण के 32 गेंदों पर 45 रन की बदौलत 161 रन बनाए थे। कोलकाता की ओर से माइकल स्टार्क तीन विकेट लेने में सफल रहे। जवाब में खेलने उतरी कोलकाता ने सुनील नेरेन 6, रघुवंशी 7 को जल्द गंवा दिया लेकिन फिलिप सॉल्ट ने 47 गेंदों पर 89 तो कप्तान श्रेयस अय्यर ने 38 गेंदों पर 38 रन बनाकर टीम को 15.4 ओवर में जीत दिला दी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) : क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर / कप्तान), दीपक हुडा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमर जोसेफ, यश ठाकुर