KKR vs LSG : लखनऊ ने रोमांचक मैच में कोलकाता को 2 रन से हराया

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 11:22 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच आईपीएल 2022 का 66वां मैच मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने डिकॉक के शतक और केएल राहुल के अर्धशतक के बदौलत कोलकाता को 211 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में कोलकाता की टीम ने रिंकू सिंह की 40 रन की आतिशी पारी के बदौलत मैच को रोमांचक मोड़ में ला दिया। पर आखिरी गेंद पर स्टोयनिस ने उमेश यादव को आउट करके लखनऊ को 2 रन से मैच जीता दिया।

ये भी पढ़े - डिकॉक के शतक पर बेटी को हाथों में लिए झूम उठी पत्नी, परिवार ने ऐसे मनाया जश्न, Video

लखनऊ सुपर जायंट्स (पहली पारी)

  • कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने टीम को सधी हुई शुरूआत दी और पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 44  रन बना लिए।
  • केएल राहुल और डिकॉक ने 10वें ओवर तक लय बरकरार रखी और स्कोर को 83 बिना नुकसान तक ले गए। 
  • 14 ओवर तक लखनऊ का स्कोर 111 हो गया। डिकॉक 60 तो केएल राहुल 50 रन पर खेल रहे थे। 
  • डिकॉक ने 59 गेंदों में शतक पूरा किया। बाद में टिम साऊदी द्वारा फेंकी गई 19वीं ओवर में लगातार तीन छक्के भी लगाए। 
  • डिकॉक ने नाबाद 70 गेंदों पर 140 रन की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 10 चौके और 10 छक्के लगाए। 
  • वहीं कप्तान केएल राहुल ने 51 गेदों पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 68 रन की पारी खेली।

ये भी पढ़े -  KKR vs LSG : KL Rahul के लगातार 5वें सीजन में 500+ रन पूरे, यह रिकॉर्ड भी बनाए

कोलकाता नाइट राइडर्स  (दूसरी पारी)

  • कोलकाता के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर वेंकटेश अय्यर आए। लेकिन वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। मोहसिन ने इसके बाद अभिजीत तोमर को भी 4 रन पर आऊट कर कोलकाता को झटका दे दिया। 
  • कोलकाता की ओर नितिश राणा और श्रेयस अय्यर ने लखनऊ के गेंदबाजों की खबर ली। निशित ने आवेश के एक ओवर में पांच बाऊंड्री मारी। श्रेयस भी रंग में दिखे। उन्होंने 3 बाऊंड्रीज के साथ होल्डर का स्वागत किया। 
  • नितिश राणा 22 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद कप्तान श्रेयस ने सैम बिलिंग्स के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया।
  • श्रेयस ने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और स्टोइनिस को छक्का मारने के चक्कर में कैच आऊट हो गए। अय्यर के बाद सैम भी 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें बिश्नोई ने डिकॉक के हाथों स्टंप करवाया।
  • आंद्रे रसेल से कोलकाता को उम्मीद थी लेकिन वह 11 गेंदों में 5 रन बनाकर चलते बने। उनका मोहसिन खान ने शिकार किया।
  • रिंकू सिंह 15 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हुए। 

ये भी पढ़े - डिकॉक और केएल राहुल ने बनाई आईपीएल की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप, ये रिकॉर्ड किए अपने नाम

 

प्लेइंग 11 

कोलकाता नाइट राइडर्स : वेंकटेश अय्यर, अभिजीत तोमर, श्रेयस अय्यर (c), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (w), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती।

लखनऊ सुपरजायंट्स : क्विंटन डी कॉक (w), केएल राहुल (c), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, मोहसिन खान, अवेश खान, रवि बिश्नोई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News