KKR vs PBKS : ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन, हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट सहित ये जरूरी बातें भी जानें

punjabkesari.in Friday, Oct 01, 2021 - 12:12 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2021 का 45वां मैच आज शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। जहां केकेआर प्लेऑफ की दौड़ में क्वालीफाई करने वाली मुख्य टीमों में शामिल है। वहीं यदि आज का मुकाबला पंजाब जीता तो केकेआर के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। आइए मैच से पहले कुछ जरूरी बातों पर नजर डालते है - 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 28 
कोलकाता नाइट राइडर्स - 19 जीते 
पंजाब किंग्स - 9 जीते 

आखिरी पांच मैच 

आखिरी पांच मैचों की बात करें तो केकेआर ने पंजाब के खिलाफ पांच में से चार मैच जीते हैं। पिछले मैच में भी केकेआर ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हराया था। 

पिच रिपोर्ट 

अनुकूल बल्लेबाजी परिस्थितियों के बावजूद पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने यहां खेले गए पिछले 3 मैचों में 170 रन के स्कोर को पार करने के लिए संघर्ष किया है। पूरे मैच के दौरान सतह में ज्यादा बदलाव नहीं होता है। पहले गेंदबाजी करना एक बेहतरीन विकल्प है। 

ये भी जानें 

  • जहां एनरिक नॉर्टजे को उनकी गति के लिए सराहा गया है, वहीं लॉकी फर्ग्यूसन ने आईपीएल 2021 में शीर्ष दो सबसे तेज गेंदें 152.75 और 152.74 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी है। 
  • केकेआर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ किसी भी अन्य टीम के मुकाबले सबसे ज्यादा 19 बार जीत दर्ज की है। 

संभावित प्लेइंग इलेवन 

कोलकाता नाइट राइडर्स : शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, संदीप वारियर, वरुण चक्रवर्ती 

पंजाब किंग्स : केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मंदीप सिंह/मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News