KKR से अलग हुए भरत अरूण गेंदबाजी कोच के तौर पर इस टीम से जुड़े
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 03:35 PM (IST)
 
            
            लखनऊ : हाल में कोलकाता नाइट राइडर्स से अलग हुए पूर्व भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरूण को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने इसी पद पर टीम से जोड़ा है। हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। फ्रेंचाइजी के एक करीबी सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, ‘अरुण LSG में शामिल हो गए हैं और जल्द ही औपचारिक घोषणा होने की उम्मीद है।'
अरुण पिछले कुछ साल से KKR से जुड़े थे लेकिन 2025 में टीम के आठवें स्थान पर रहने के बाद शाहरुख खान के स्वामित्व वाली यह फ्रेंचाइजी अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव कर रही है। इसी तरह पिछले सत्र में सातवें स्थान पर रहने के बाद LSG भी अपने सहयोगी स्टाफ में बदलाव कर रही है। राष्ट्रीय टीम के अब तक के सबसे बेहतरीन गेंदबाजी कोचों में से एक अरुण अपनी रणनीतिक कुशलता के साथ प्रतिभाशाली तेज गेंदबाजों को निखारने के लिए भी मशहूर हैं।
LSG अपने ‘मेंटोर' जहीर खान के साथ अनुबंध बढ़ाएगी या नहीं, इसकी जानकारी का भी इंतजार है। पूर्व भारतीय दिग्गज का अनुबंध एक साल का था। यही बात मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के लिए भी लागू है जो पिछले दो सत्र से टीम के साथ जुड़े हुए हैं।


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            