KKR vs PBKS, IPL 2024 : कोलकाता का पलड़ा भारी, पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित 11 देखें
punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2024 - 11:57 AM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 42वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। कोलकाता इस मैच में जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी। वहीं शानदार प्रदर्शन के बावजूद लगातार चार का सामना करने वाली पंजाब की राह वापसी की होगी। केकेआर अंक तालिका में दूसरे जबकि पंजाब किंग्स 9वें स्थान पर है।
हेड टू हेड
कुल मैच: 32
कोलकाता : 21 जीत
पंजाब : 11 जीत
पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन्स की पिच अब तक आईपीएल 2024 में टीमों के लिए बल्लेबाजी का स्वर्ग रही है, जहां 200 रन का स्कोर सामान्य है। हालांकि ऐसे बड़े योग भी सुरक्षित साबित नहीं हुए हैं, क्योंकि कई टीमें सफलतापूर्वक उनका पीछा करने में सफल रही हैं। गेंदबाजों को गेंदबाजी के लिए कुछ सहायता मिलने के बावजूद कोलकाता में एक और मैच में बल्लेबाजों के हावी होने की उम्मीद है।
मौसम
शुक्रवार को कोलकाता के बारिश मुक्त रहने की उम्मीद है। तापमान 30-35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
ये भी जानें
फिल साल्ट द्वारा इस सीजन में बनाए गए 252 रनों में से 204 रन ईडन गार्डन्स में आए हैं। उन्होंने घरेलू खेलों में 184 और बाहर 145 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
आशुतोष शर्मा का इस सीजन में डेथ ओवर्स में स्ट्राइक रेट 198 (16-20) है।
संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स : फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क/दुष्मंथा चमीरा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, सुयश शर्मा।
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो/रिली रोसौव, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, कैगिसो रबाडा, हर्षल पटेल।