KKR vs RCB : मोहम्मद सिराज ने उड़ाई आंद्रे रसेल की गिल्लियां, सीजन में हो रहे सुपर फ्लॉप
punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 10:14 PM (IST)

खेल डैस्क : बेंगलुरु के चिन्नास्वामी मैदान पर आरसीबी के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी दिखाई। के.के.आर. ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भले ही सधी हुई शुरूआत की थी लेकिन आखिरी ओवर में जब उन्हें तेजी से रन बनाने की जरूरत थी तब सिराज ने आंद्रे रसेल की विकेट लेकर सबको चौका दिया। सिराज की यॉर्कर लैंथ गेंद को रसेल समझ ही नहीं पाए और बोल्ड हो गए। कांमेंटेटर भी सिराज की गेंद देख अपनी खुशी नहीं छिपा पाए। देखें वीडियो-
??????????????????????!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2023
What a ball that from @mdsirajofficial to Andre Russell ????????
He's having an exceptional #TATAIPL 2023 so far with the ball ????????#RCBvKKR pic.twitter.com/x8299PiFvw
बता दें कि आंद्रे रसेल के लिए यह सीजन अच्छा नहीं ज रहा है। वह 8 मैचों में 108 रन ही बना पाए हैं। बेंगलुरु के खिलाफ वह मात्र एक रन बनाकर सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए। 2019 सीजन में रसेल ने खूब धमाल मचाया था। वह बार-बार के.के.आर. प्रबंधन से बल्लेबाजी में प्रमोट करने की बातें भी करते रहे हैं लेकिन बावजूद इसके उन्हें अभी भी 5वें नंबर पर भेजा जा रहा है। ऐसे फैसले किसी भी क्रिकेटर के हौसले पस्त करने के लिए काफी है।
फिलहाल मैच की बात करें तो केकेआर को ओपनर्स जेसन रॉय और एन. जगदीशन ने अच्छी शुरूआत दी थी। जगदीशन ने 29 गेंदों में 27 तो रॉय ने 29 गेंदों में चार चौके और पांच छक्कों की मदद से 56 रन बनाए थे। वेंकटेश अय्यर 26 गेंदों में 31 तो कप्तान नितिश राणा 21 गेंदों में 48 रन बनाकर आरसीबी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। रिंकू सिंह ने एक बार फिर से अपने बल्ले की पावर दिखाई और 10 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 18 तो डेविड वेस ने 3 गेंदों पर 12 रन बनाकर स्कोर 200 तक पहुंचा दिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), शाहबाज़ अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (w), सुयश प्रभुदेसाई, वानिन्दु हसरंगा, डेविड विली, विजयकुमार वैशाक, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज
कोलकाता नाइट राइडर्स : एन जगदीसन , जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड विसे, वैभव अरोड़ा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती