KKR vs SRH : 24.75 करोड़ में बिके मिशेल स्टार्क का IPL में स्वागत, जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2024 - 11:50 PM (IST)

खेल डैस्क : ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का आईपीएल में न भूलने वाला स्वागत हुआ है। आईपीएल में रिकॉर्ड 24.75 करोड़ में बिके मिशेल स्टार्क को अपने पहले ही मुकाबले में बुरी मार झेलनी पड़ी। हैदराबाद की टीम को जीत के लिए आखिरी 5 ओवर में 81 रन चाहिए था। ऐसे मौके पर अपनी आखिरी दो ओवरों में मिशेल स्टार्क ने छह बाऊंड्री खाकर क्रिकेट फैंस को निराश कर दिया। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में पहली बार अपने 4 ओवर के कोटे में 50 से ज्यादा रन दे दिए। स्टार्क का दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने जोरदार स्वागत किया और उनकी आखिरी ओवर में शाहबाज के साथ मिलकर 4 छक्के जड़े। स्टार्क की पिटाई होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। 

 

 


मुकाबले की बात करें तो कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता बनाम हैदराबाद मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। कोलकाता ने पहले खेलते हुए 208 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी हैदराबाद को हेनरिक क्लासेन ने 29 गेंदों पर 63 रन बनाकर जीत की दहलीज तक पहुंचाया लेकिन आखिरी ओवरों में गिरी दो विकेट के कारण हैदराबाद को 4 रन से हार झेलनी पड़ी। कोलकाता के लिए सबसे खराब क्षण मिशेल स्टार्क की गेंदबाजी रही। जिन्होंने अपने 4 ओवरों में 53 रन दे दिए। आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे लेकिन उनकी टीम जीत हासिल नहीं कर पाई।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
सनराइजर्स हैदराबाद : मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन
कोलकाता नाइट राइडर्स : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News