केएल राहुल ने की विराट के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय खिलाड़ी

punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2020 - 10:24 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने 2 अलग-अलग सीजन में 600+ रन बनाने के मामले में विराट कोहली की बराबरी कर ली है। कोहली ने 2013 और 2016 के सीजन में यह कमाल कर दिखाया था। वहीं, केएल राहुल ने 2018 के बाद अब 2020 में भी 600+ रन बना लिए हैं। बता देंकि 2018 के आईपीएल में केएल राहुल ने 650+ रन, 2019 में 590+ रन तो 2020 में 600+ रन बना लिए हैं। देखें आंकड़े -

PunjabKesari

ऑरेंज कैप की रेस में अभी भी नंबर 1

641 केएल राहुल, पंजाब
471 शिखर धवन, दिल्ली
436 डेविड वार्नर, हैदराबाद
424 विराट कोहली, बेंगलुरु
417 देवदत्त पडिक्कल, बेंगलुरु

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

पूरन - 25 छक्के
गेल - 23 छक्के
सैमसन- 23 छक्के
राहुल - 22 छक्के

PunjabKesari

किंग्स इलेवन टीम के कप्तान केएल राहुल का बल्ला इस साल खूब बोल रहा है। उनके बल्ले जमकर रन बरस रहे हैं और औरेंज कैप के दावेदारों में सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं उनकी टीम पंजाब की बात की जाए तो पिछले पांच मुकाबलों से उनकी टीम लगातार जीतती आ रही है। अंक तालिका में पंजाब की टीम 12 अंको के साथ चौथे पायदान पर है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News