अभ्यास मैच में अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल ने जड़ा शतक, कही ये खास बातें

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2019 - 03:43 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले बतौर ओपनर रोहित शून्य पर आउट हुए तो दूसरी ओर टेस्ट टीम से बाहर किए गए ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने शानदार शतक ठोककर फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए। ऐसे में अपने प्रदर्शन पर केएल राहुल का मानना है कि टीम में एक बार सैट होने के बाद मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि लंबे समय तक खेल सकूं। 

PunjabKesari
केएल राहुल ने अपनी इस पारी के बारे में कहा, 'एक बार सैट होने के बाद मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि लंबे समय तक खेल सकूं, क्योंकि हम केवल पांच विशेषज्ञ बल्लेबाजों के साथ खेल रहे हैं। हमारे पास तीन ऑल राउंडर हैं।' उन्होंने इंटरव्यू में कहा, 'मेरी योजना थी कि 40-45 ओवर तक मैं बल्लेबाजी करूं, मैं इस पर टिका रहना चाहता था। मैं अपने शॉट्स सलेक्शन को लेकर सतर्क था। मैं बल्लेबाजी का आनंद उठा रहा था।'

इस दौरान केएल राहुल की बल्लेबाजी में खामियां भी दिखाई दीं। केरल के गेंदबाजों ने उनकी कड़ी परीक्षा ली। कई बार वह गेंद को खेलने से चूक रहे थे। राहुल ने कहा, 'मुझे अपने खेल पर मेहनत की जरूरत है। घरेलू क्रिकेट में रन बनाना आसान नहीं है। यहां पिच मुश्किल है, ऐसा नहीं है कि आप बल्लेबाजी करने आएं और रन बनाने लगें। आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News