केएल राहुल बन सकते हैं सबसे तेज एक हजारी, टूट सकता है इस PAK क्रिकेटर का रिकाॅर्ड

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 04:31 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल के पास सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने का मौका है। वेस्टइंडीज के साथ खेले जाने वाले टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में वह ये कमाल कर सकते हैं। हालांकि ये इतना आसान नहीं होगा क्योंकि ये कमाल करने के लिए उन्हें 121 रनों की पारी खेलनी होगी और अगर वह ऐसा कर देते हैं तो सबसे तेज (25 मैच खेलकर) एक हजार रन पूरे करने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे। 

इस मामले में पहला नाम पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम का है जिन्होंने 26 मैचों में ये कमाल किया है जबकि दूसरे स्थान पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हैं। कोहली ने 27 मैच खेलते हुए एक हजार रन पूरे किए थे। हालांकि यहां बड़ा सवाल ये भी है कि शिखर धवन के ठीक होने के बाद अब सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा के साथ धवन क्रीज पर उतरेंगे या फिर केएल राहुल को मौका मिलेगा।  

गौर हो कि वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला और दूसरा मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में जबकि तीसरा मैच वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News