कोहली ने दिया बड़ा बयान, कहा - हमें नहीं पता कि रोहित हमारे साथ क्यों नहीं आ रहा

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2020 - 09:12 PM (IST)

सिडनी : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को रोहित शर्मा की चोट पर अपने असंतोष को नहीं छिपाते हुए कहा कि ‘भ्रम की स्थिति और स्पष्टता की कमी' के कारण टीम प्रबंधन को उनकी उपलब्धता को लेकर ‘इंतजार' करना पड़ रहा है जो आदर्श स्थिति नहीं है। शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले एकदिवसीय से पूर्व मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कोहली ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में हुई चयन समिति की बैठक से पहले रोहित को अनुपलब्ध बताया गया था।

PunjabKesari

कोहली ने कहा कि चयन समिति की बैठक से पहले हमें ईमेल मिला था कि वह उपलब्ध नहीं है। इसमें कहा गया कि उसे आईपीएल के दौरान चोट लगी। उसे चोट से संबंधित जानकारियां दी गई है और वह समझ गया है और वह अनुपलब्ध रहेगा। पैर की मांसपेशियों में चोट से उबर रहे रोहित बेंगलुरू की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं और उन्हें अब भी पूर्ण मैच फिटनेस हासिल करने में तीन हफ्ते लगेंगे लेकिन 14 दिन के पृथकवास (बिना ट्रेनिंग के) के कारण वह 17 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो सकते हैं।

कोहली ने कहा कि इसके बाद (चयन समिति की बैठक) वह आईपीएल में खेला और हम सभी ने सोचा कि वह आस्ट्रेलिया जाने वाली फ्लाइट में होगा और हमें कोई सूचना नहीं थी कि वह हमारे साथ यात्रा क्यों नहीं कर रहा। कोई सूचना नहीं थी, स्पष्टता की कमी थी। हम इंतजार कर रहे हैं। कोहली ने कहा कि एनसीए में रोहित का अगला आंकलन 11 दिसंबर को होगा और फिलहाल आस्ट्रेलिया में बैठी टीम इंतजार ही कर सकती है। 

PunjabKesari

कप्तान ने अपनी खीझ जाहिर करते हुए कहा कि इसके अलावा हमें सिर्फ इतनी सूचना मिली है कि वह एनसीए में है और उसका आंकलन किया जा रहा है। 11 दिसंबर को दोबारा उसका आंकलन होगा। यह बिलकुल भी आदर्श स्थिति नहीं है। यह काफी भ्रमित करने वाला है। काफी अनिश्चितता है और स्थिति को लेकर स्पष्टता की कमी है।

कोहली ने कहा कि 14 दिन के कड़े पृथकवास को देखते हुए अब रोहित और साइड स्ट्रेन से जूझ रहे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का यहां आना तय नहीं है। उन्होंने कहा कि फिलहाल काफी अनिश्चितता है। वे जगह बना पाएंगे या नहीं। कोहली ने कहा कि रोहित और इशांत दोनों के लिए यह आदर्श होता कि वे रिद्धिमान साहा की तरह अपना रिहैबिलिटेशन राष्ट्रीय टीम के ट्रेनर निक वेब और फिजियो नितिन पटेल के मार्गदर्शन में करते। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News