फीडे महिला कैंडीडेट्स शतरंज : भारत को कोनेरु हम्पी नें भी बनाई जगह

punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2024 - 09:09 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) भारत की महानतम महिला शतरंज खिलाड़ी और कुछ दिन पहले ही विश्व रैपिड शतरंज मे उपविजेता कोनेरु हम्पी के पास विश्व क्लासिकल शतरंज चैम्पियन बनने का सपना पूरा करने का एक और मौका मिला है । दरअसल कल 1 जनवरी को फीडे नें आने वाले अप्रैल मे होने वाले फीडे महिला कैंडिडैट की आठवीं खिलाड़ी के तौर पर कोनेरु हम्पी के चयन की घोषणा की । शतरंज के नियमों के अनुसार निर्धारित किए गए मापदंडो के अनुसार चयनित हुए आठ खिलाड़ियों के बीच हुए इस टूर्नामेंट में जीतने वाली खिलाड़ी अगले वर्ष 2025 में मौजूदा विश्व चैम्पियन जू वेंजून के खिताब को चुनौती देगी । कोनेरु हम्पी को वर्ष 2023 की समाप्ती पर सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के आधार पर इसमें प्रवेश दिया गया है , भारत की आर वैशाली पहले ही फीडे ग्रांड स्विस जीतकर इसमें जगह बना चुकी है और हम्पी का यह दूसरा तो वैशाली का यह पहला कैंडिडैट होगा जबकि दो भारतीय महिला खिलाड़ियों के एक साथ खेलने का यह पहला मौका होगा ।

PunjabKesari

अन्य खिलाड़ियों में विश्व चैंपियनशिप उपविजेता लेई टिंगजे , महिला ग्रां प्री से रूस की लागनों काटेरयना और आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना , विश्व कप से अजरबैजान की नुर्ग्युल सालिमोवा और उक्रेन की एना मुजयचूक , ग्रांड स्विस से तान ज़्होंगयी भाग लेंगी ।

*रूस के खिलाड़ी फीडे के झंडे तले खेलेंगे । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News