कोनेरु हम्पी बनी बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द इयर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 09, 2021 - 05:02 PM (IST)

नई दिल्ली  ( निकलेश जैन ) भारत की अब तक की सफलतम महिला शतरंज खिलाड़ी और वर्तमान विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियन कोनेरु हम्पी को इस वर्ष के बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द इयर अवार्ड के लिए चुना गया है । वर्ष की सर्वश्रेष्ठ भारतीय महिला खिलाड़ी बनने की इस दौड़ मे कोनेरु हम्पी के अलावा भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल , महिला पहलवान विनेश फोगाट , निशानेबाज मनु भाकर  और धविका दुति चंद भी शामिल थी पर जनता के सबसे ज्यादा मिले वोट के आधार पर कोनेरु हम्पी को इसका विजेता चुना गया ।

PunjabKesari

कोनेरु हम्पी नें माँ बनाने की वजह से 2 वर्ष के अवकाश के बाद खेल मे वापसी की थी और एक साल के संघर्ष के बाद 2019 मे फीडे महिला ग्रां प्री और विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियन के खिताब अपने नाम किए । पिछले वर्ष भारत नें जब अपना पहला ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड जीता तब भी कोनेरु नें शानदार प्रदर्शन किया था । कोनेरु हम्पी नें पुरुष्कार जीतने के बाद कहा "यह अवॉर्ड बेहद क़ीमती है, न सिर्फ़ मेरे लिए बल्कि शतरंज से जुड़ी पूरी बिरादरी के लिए. शतरंज एक इनडोर गेम है इसलिए भारत में क्रिकेट की तरह इस पर ज़्यादा ध्यान नहीं दिया जाता. लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस अवॉर्ड के बाद शतरंज की ओर लोगों का ध्यान जाएगा." नई महिला खिलाड़ियों को सलाह देते हुए हम्पी ने कहा कि बिना परिणामों की चिंता किए 'सिर्फ़ खेल का आनंद लीजिए.' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News