सुशील कुमार के बचाव में आया साथी खिलाड़ी, कहा- वह किसी को मार नहीं सकता

punjabkesari.in Thursday, May 27, 2021 - 08:47 PM (IST)

इंदौर : अर्जुन पुरस्कार विजेता और राष्ट्रमंडल कुश्ती के स्वर्ण पदक विजेता कृपाशंकर पटेल बिश्नोई, जिन्होंने वर्षों से सुशील के साथ अभ्यास किया है। उन्होंने दावा किया कि सुशील किसी को भी मार नहीं सकता। कैपशंकर ने गुरूवार को जारी एक बयान में दावा किया कि मैं जानता हूं वह शाकाहारी पहलवान जीव हत्या के खिलाफ था, वह इस तरह की घटना को अंजाम नहीं दे सकता। 

उन्होंने कहा कि मैं इस पर विश्वास नहीं कर सकता कि सुशील किसी के प्रति हत्या की मंशा रखता हो। मैंने सुशील के साथ अलग-अलग शिविरों में लंबे समय तक प्रशिक्षण लिया है और मै कह सकता हूं कि वह किसी की हत्या नहीं कर सकता। शायद यह एक दुर्घटना है। कानून को अपना काम करना चाहिए और पीड़ित युवा पहलवान व उसके माता-पिता जिन्होंने अपने युवा बेटे को खो दिया है उनको न्याय मिलना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि सुशील को छत्रसाल स्टेडियम में जूनियर गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान सागर राणा की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने घटना के करीब 20 दिन बाद सुशील कुमार और उसके साथी अजय बक्करवाला को दिल्ली के ही मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया है। उन्हें छह दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News