कृपाल सिंह ने 22 साल पुराना चक्का फेंक मीट रिकॉर्ड तोड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 05, 2022 - 09:28 PM (IST)

कोझिकोड : कृपाल सिंह बी ने 25वीं एएफआई राष्ट्रीय फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 61.83 मीटर के प्रयास से 22 साल पुराना पुरूष चक्का फेंक रिकॉर्ड तोड़ दिया। कृपाल सिंह का पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन छह साल पहले 59.74 मीटर था। उन्होंने दो बार 61 मीटर से ऊपर की दूरी तय की। उनका 61.83 मीटर का रिकॉर्ड 62 मीटर चक्का फेंकने वाला तीसरा भारतीय पुरूष एथलीट बनाने से कम रह गया। अनिल कुमार का पुराना रिकॉर्ड 59.55 मीटर का था।

दिल्ली की चंदा ने महिलाओं की 800 मीटर में 2.02.11 सेकेंड के समय से पहला स्थान हासिल किया। वहीं पश्चिम बंगाल की लिली दास दूसरे स्थान पर रही और वह एशियाई खेलों के भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के क्वालीफाइंग समय से बेहतर करने में भी सफल रही। एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता स्वप्ना बर्मन ने अपना हेप्टाथलन खिताब बरकरार रखा, उन्होंने 5,800 अंक जुटाए जिससे वह दूसरे स्थान पर रहने वाली मरीना जॉर्ज से 551 अंक आगे रहीं।

पोल वॉल्ट में 4 एथलीट 4.90 मीटर की छलांग लगाने में सफल रहे जिसमें एस शिवा और गोकुल नाथ दोनों को स्वर्ण पदक दिया गया जबकि ए जनाना सोन को कांस्य पदक मिला। उत्तर प्रदेश के दीपक यादव चौथे स्थान पर रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News