विंडीज के खिलाफ कुलदीप के पास है बुमराह-शमी का रिकॉर्ड तोड़ने का बड़ा मौका

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 10:38 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: टी-20 सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें वनडे सीरीज जीतने पर है। हालांकि तीन मैचों की वन-डे सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था और दूसरा मुकाबला भारत ने डकवर्थ लुईस के नियम से 59 रन से जीता था। आज सीरीज का तीसरा व आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के पास आज के मैच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के 100 विकेटों के रिकार्ड को पीछे छोड़ने का मौका है। 

PunjabKesari
दरअसल, अगर कुलदीप बुधवार के मैच में चार विकेट ले लेते हैं तो वह वनडे में भारत के लिए सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। वह इस मामले में मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ देंगे. शमी ने 56 मैचों में 100 का आंकड़ा छुआ था। 

PunjabKesari
बता दें कि कुलदीप यादव के नाम 53 वनडे मैचों में 96 विकेट है। वहीं, शमी ने हाल ही में जसप्रीत बुमराह को पछाड़ते हुए यह रिकॉर्ड 56 मैचों में अपने नाम किया था। मालूम हो कि सबसे तेज वनडे क्रिकेट में 100 विकेट लेने की सूची में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान है। राशिद ने यह रिकॉर्ड 44 मैचों में अपने नाम किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News