कुलदीप ने गंभीर को किया बर्थडे विश, लोग देने लगे कार्तिक को गालियां
punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 04:34 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आज पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और मौजूदा दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर का जन्मदिन है। गंभीर को उनके साथी खिलाड़ी उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। वहीं कुलदीप यादव ने गंभीर को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया। कुलदीप के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर लोगों ने केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक को आड़े हाथ लिया।
कुलदीप ने गंभीर को जन्मदिन की बधाई संदेश देते हुए लिखा कि वह आदमी जिसने मुझ पर सबसे ज्यादा भरोसा दिखाया और जिनसे मैने इस खेल को सीखा। जन्मदिन की बधाई हो गंभीर भाई, भगवान आपका भला करे।
To the man who always showed great faith in me and from whom I learnt so much about the game. Happy Birthday @GautamGambhir bhai. May god bless you.🙏🏻 pic.twitter.com/PDRhtZtYd4
— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) October 14, 2020
कुलदीप के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने दिनेश कार्तिक को उन्हें टीम में न खिलाने को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया और कहा कि कार्तिक कुलदीप की काबिलियत को समझ नहीं पा रहें है।
Direct attack on DK na https://t.co/J0Gx3QPfDt
— MI Buddhan (@narengiri2) October 14, 2020
But dk isn't giving enough chances he's giving chance to his state spinner https://t.co/nPAB1qB1kF
— Sculptor (@Rkaadhf1) October 14, 2020
Dig at dk or baz or Morgan!?
— Only Cricket/ #ipl2020 (@cricket_stan) October 14, 2020
To the man who always showed great faith in me and from whom I learnt so much about the game. Happy Birthday @GautamGambhir bhai. May god bless you.🙏🏻 pic.twitter.com/PDRhtZtYd4
— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) October 14, 2020
KKR needs Gambhir/Morgan as captain to realise Kuldeep's worth. https://t.co/WWk5RGeAqL
— Jaanvi 🏏 (@ThatCric8Girl) October 14, 2020
बता दें कि इस साल दिनेश कार्तिक की कप्तानी में कुलदीप यादव को ज्यादा मौके नहीं दिए गए हैं जिस कारण कुलदीप के फैंस दिनेश कार्तिक पर भड़क उठे और उन पर तंज कसने लगे।