किर्गियोस मांट्रियल में पहले दौर में हारे

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2019 - 03:30 PM (IST)

मांट्रियल : निक किर्गियोस एटीपी मांट्रियल मास्टर्स के पहले दौर में ब्रिटेन के काइल एडमंड से 3.6, 4.6 से हारकर बाहर हो गए। दो दिन पहले वाशिंगटन में एटीपी 500 सीरिज खिताब जीतने वाले किर्गियोस उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके। 

अन्य मैचों में तीसरी वरीयता प्राप्त और 2017 के चैम्पियन अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने ब्रिटेन के कैमरून नौरी को 7.6, 6.4 से हराया। ब्रिटेन के डेनियल इवांस ने एलेक्स डि मिनाउर को 6.4, 7.6 से मात दी। वहीं 12वीं वरीयता प्राप्त जान इसनेर ने जोर्डन थाम्पसन को 3.6, 6.3, 7.6 से हराया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News