PSL 2020 : मुलतान सुलतान बाहर, कराची किंग्स से फाइनल में भिड़ेंगे लाहौर कलंदर्स
punjabkesari.in Monday, Nov 16, 2020 - 02:56 PM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान सुपर लीग के तहत लाहौर कलंदर्स और मुलतान सुलतान के बीच एलिमिनेटर 2 खेला गया। लाहौर ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में मुलतान सुलतान की टीम एक समय 102 रन पर दो विकेट गंवाने के बावजूद 25 रन से मैच गंवा बैठी।
#HBLPSL x Pakistani Music is a combo that will never get old!
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) November 16, 2020
🎵: Filhaal by @towerstv#HBLPSLV#PhirSeTayyarHain#MSvLQ #Towers pic.twitter.com/uMq2eCSeSh
इससे पहले टॉस हारने के बाद लाहौर पहले खेलने के लिए आमंत्रित हुई थी। लाहौर की ओर से तमीम इकबाल और फखर जमा बल्लेबाजी के लिए उतरे। दोनों ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दी। तमीम के रूप में लाहौर का पहला विकेट गिरा। तमीम ने पांच चौके लगातर 20 गेंदों में 30 रन बनाए।
तमीम के आऊट होने पर कप्तन सोहेल अख्तर ने क्रीज पर पैर रखा लेकिन केवल पांचरन बनाकर ही आऊट हो गए। हालांकि इस दौरान फखर ने मोहम्मद हफीज के साथ छोटी साझेदारी कर टीम का स्कोर आगे बढ़ाया। फखर इस दौरान अच्छे टच में नजर आए। उन्होंने ए. लीथ की गेंद पर आऊट होने से पहले 36 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। मोहम्मद हफीज ने 19 रन बनाए। उन्हें अफरीदी ने लीथ के हाथों आऊट कराया।
LAHORE CAN YOU FEEL IT?#HBLPSLV #PhirSeTayyarHain #MSvLQ pic.twitter.com/ceOj136Jj6
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) November 15, 2020
40 साल के अफरीदी ने हफीज की विकेट निकालने के बाद बेन डंक को भी अपना शिकार बनाया। अफरीदी की तेजतर्रार गुगली को डंक समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए। हालांकि इसके बाद समित पटेल और डेविड वेस ने स्कोर को 182 रन तक पहुंचा दिया। समित ने 16 गेंदों में 26 तो डेविड ने 21 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 48 रन बनाए।
🇵🇰 A superb display by Pakistan's Haris Rauf 🔥
— ICC (@ICC) November 15, 2020
He claimed 3/30, including the wickets of Rilee Rossouw and Shahid Afridi with consecutive balls, to send Lahore Qalandars through to @thePSLt20 final 🏆 pic.twitter.com/osdrvosIqx
जवाब में खेलने उतरी मुलतान सुलतान टीम को अशरफ और एडम लीथ ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पांचवें ओवर में टीम का स्कोर 47 रन पर ला खड़ा किया। अशरफ को हैरिस रॉफ ने 12 के स्कोर पर आऊट किया। कप्तान शान मसूद ने 27 रन बनाए तो वहीं, रिली रोसोव ने 18 रनों का योगदान दिया। एडम लीथ ने 29 गेंदों में 50 रन की पारी खेली लेकिन मध्यक्रम के बिखरने के कारण मुलतान की टीम 157 रन ही बना सकी।
मुलतान सुलतान के गेंदबाज शहीन अफरीदी ने 36 रन देकर दो, हैरिस रॉफ ने 30 रन पर तीन, दिल्बर हुसैन ने 29 रन पर दो तो डेविड वेस ने 27 रन पर तीन विकेट हासिल किए। अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
संयुक्त राष्ट्र में जयशंकर ने UNSC में सुधारों का मुद्दा उठाया, भारत की G20 अध्यक्षता पर भी की चर्चा

Recommended News

निक्की हेली ने साधा बाइडेन पर निशाना, कहा- राष्ट्रपति ने अमेरिका को बना दिया चीन पर बहुत अधिक निर्भर

PM मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार पूरा कर रही है पंडित दीनदयाल का सपना: CM योगी

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय