जर्मन ओपन में लक्ष्य सेन करेंगे भारत की अगुवाई

punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2023 - 07:25 PM (IST)

मुलहाइम : राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता और पिछली बार के फाइनलिस्ट लक्ष्य सेन मंगलवार से शुरू हो रहे जर्मन ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे। पूर्व विश्व नंबर एक किदांबी श्रीकांत के टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के बाद लक्ष्य और वर्तमान राष्ट्रीय चैंपियन मिथुन मंजूनाथ टूर्नामेंट में भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होंगे। पिछले जर्मन ओपन में रजत पदक से संतोष करने वाले लक्ष्य इस बार सोना हासिल करना चाहेंगे। पहले चरण में 21 वर्षीय लक्ष्य का सामना फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव से होगा।

अगर वह शुरुआती बाधाओं को पार कर लेते हैं तो क्वाटर्रफाइनल में उनका सामना मलेशिया के शीर्ष वरीयता प्राप्त ली ज़ी जिया से हो सकता है। हाल ही में राष्ट्रीय चैंपियन का ताज अपने सिर सजाने वाले मंजूनाथ पहले चरण में पूर्व विश्व चैंपियन लोह कीन यू से भिड़ेंगे। मंजूनाथ के सामने पहले ही चरण में कड़ी चुनौती है, हालांकि वह अपनी पहली राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीतने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज होंगे। मालविका बंसोड़ और साइना नेहवाल महिला एकल ड्रॉ में हैं, जबकि अश्विनी पोनप्पा और सुमित रेड्डी मिश्रित युगल में भारतीय चुनौती पेश करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News