अर्जेंटीना की एक्ट्रैस लाली एस्पोसिटो पर बिफरे Lionel Messi, इंस्टा. पर मारा Block, जानें कारण
punjabkesari.in Thursday, Sep 15, 2022 - 06:28 PM (IST)

खेल डैस्क : लियोनेल मैसी एक बार फिर से प्रशंसकों का दिल जीतने में सफल हुए हैं। मैसी ने बीते दिनों उन्हें सोशल मीडिया पर हॉट फोटोज भेजने वाली अर्जेंटीना की अभिनेत्री लाली एस्पोसिटो को अपने इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। कहा जा रहा है कि अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर मैसी को ‘करीबी दोस्तों’ की सूची में शामिल करने कुछ अनुचित तस्वीरें अपलोड की थीं। मैसी को लाली की यह हरकत पसंद नहीं आई उन्हें फौरन उसे अनफॉलो कर दिया।
मैसी के एक्शन के तुरंत बाद लाली का रिएक्शन भी हुआ। उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ। उन्होंने लिखा- लियो, मैं कसम खाती हूं कि मैं हर समय ऐसी नहीं हूं, मैं तुमसे प्यार करती हूं। कृपया मुझे अनफॉलो न करें। लाली के इस पोस्ट के बाद भी मैसी अड़े रहे। शायद उन्हें लाली की माफी मंजूर नहीं की।
सूजी कार्टेज को भी कर चुके हैं ब्लॉक
मैसी इससे पहले भी सोशल मीडिया पर अनुचित तस्वीरें अपलोड करने वाली महिला फैंस पर सख्ती दिखाते हुए नजर आ चुके हैं। मैसी की बड़ी महिला प्रशंसक सूजी कॉर्टेज जोकि ब्राजीलियाई मॉडल भी हैं, अपने फेवरेट फुटबॉल स्टार के कई टैटू बना चुकी है। यही नहीं मिस बमबम के नाम से मशहूर सूजी ने अपनी बॉडी पर मैसी का नाम पेंट से भी लिखा था। मैसी को यह सब पसंद नहीं आया और उन्होंने सूजी को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था। अब इस लिस्ट में लाली एस्पोसिटो का भी नाम जुड़ गया है।
इसलिए चर्चा में आई थी लाली एस्पोसिटो
मार्च 2014 में 23 वर्षीय एस्पोसिटो को रेडियो कॉन्टिनेंटल द्वारा रिपोर्ट किए गए एक सर्वेक्षण में अर्जेंटीना की तीसरी सबसे सेक्सी महिला का दर्जा दिया गया था। उसी वर्ष उन्हें ट्विटर पर 27वीं सबसे प्रभावशाली स्पेनिश भाषी हस्ती का दर्जा दिया गया था।