LCL 2023 : सुरेश रैना ने बाऊंडी पर पकड़ा गजब कैच, दिखाया अभी भी नहीं है कोई मुकाबला
punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 10:53 PM (IST)
खेल डैस्क: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के ओपनिंग मुकाबले में इंडिया महाराजा की ओर से खेल रहे सुरेश रैना ने मैच के दौरान बाऊंड्री रोप पर गजब कैच पकड़कर क्रिकेट फैंस को एक बार फिर से खुश होने का मौका दे दिया। लीजेंड्स लीग का यह तीसरा सीजन है जिसमें एशिया लायंस, इंडिया महाराज और वल्र्ड जायंट्स की टीमें हिस्सा ले रही हैं। एशिया लायंस की जहां कप्तानी शाहिद अफरीदी कर रहे हैं तो वहीं, इंडिया महाराज की कमान गौतम गंभीर के पास है।
बहरहाल, शुक्रवार को दोहा के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में एशिया लायंस ने पहले खेलते हुए मिसबाह उल हक के शानदार अर्धशतक की बदौलत 164 रन बनाए थे। मिसबाह ने 73 रन बनाए थे। वह अगर आऊट न होते तो एशिया टीम 180 पार जा सकती थी। लेकिन ऐसा सुरेश रैना के कारण हो नहीं पाया।
दरअसल हुआ यूं कि मिसबाह ने रन गति बढ़ाने के चक्कर में भारतीय गेंदबाज स्टुअर्ट बिन्नी की गेंद को सीमा रेखा का रास्ता दिखाने की कोशिश की थी। बाऊंड्री रोप से पहले ही रैना बीच में आ गए और उन्होंने गजब कैच पकड़कर मिसबाह को पवेलियन की राह दिखा दी। देखें वीडियो-
IM vs AL | Misbah out💥
— Legends League Cricket (@llct20) March 10, 2023
Back to back wickets!
As Misbah's 72-run inning comes to an end, Raina makes a sensational catch!@IndMaharajasLLC @AsiaLionsLLC #IMvsAL #LLCMasters pic.twitter.com/K5g4qrwFdO