दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर ने किया विश्व कप के बाद संन्यास का ऐलान

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2019 - 09:37 PM (IST)

जालन्धर : वैस्टइंडीज के क्रिस गेल की तरह दक्षिण अफ्रीका के एक दिग्गज क्रिकेटरों ने भी जून महीने में होने वाले क्रिकेट विश्व कप के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। यह क्रिकेटर हैं दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी लेग स्पिनर इमरान ताहिर। बीते दिनों श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन करने वाले ताहिर अगले महीने 40 साल के हो जाएंगे। ऐसे में बढ़ती उम्र के कारण भी वह संन्यास का सोच रहे हैं।  

इमरान ताहिर का प्रदर्शन 

LEG SPINNER IMRAN TAHIR MAY RETIRE AFTER cwc 2019

संन्यास पर बोले ताहिर

LEG SPINNER IMRAN TAHIR MAY RETIRE AFTER cwc 2019

मैं हमेशा विश्व कप में खेलना चाहता था, इस महान टीम के लिए खेलना मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। मुझे क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के साथ आपसी समझ है और आगे जाकर मैंने फैसला किया कि मैं विश्व कप के बाद क्रिकेट नहीं खेलूंगा। टी-20 क्रिकेट खेलता रहूंगा। मुझे लगता है कि मेरे पास क्षमता है और मैं दक्षिण अफ्रीका के लिए टी-20 क्रिकेट में भूमिका निभा सकता हूं। मैं इस अवसर के लिए आभारी हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News